भारतीय कंपनी ने लॉन्च किए फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी, शुरुआती कीमत 17,999 रुपये

नई दिल्ली ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज के लिए ऐमज़ॉन के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी ने नया फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। नई साझेदारी के साथ दोनों कंपनियों का लक्ष्य यूजर्स को और ज्यादा बेहतर टीवी व्यूइंग एक्सपीरियंस देने का है। क्रोमा की नई सीरीज में कुल 5 टीवी लॉन्च किए गए हैं और इनकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। आइये आपको बताते हैं इन टीवी के बारे में सबकुछ... Fire TV Edition Smart LED TV: कीमत इस सीरीज में 5 टीवी लॉन्च किए गए हैं। एचडी रेजॉलूशन स्क्रीन वाले 32 इंच वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 43 इंच के फुल एचडी वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 4K वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। अल्ट्राएचडी 4K रेजॉलूशन वाले 50 इंच वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं अल्ट्राएचडी 4K रेजॉलूशन वाले 55 इंच वेरियंट को 46,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। उपलब्धता की बिक्री आज से क्रोमा और ऐमजॉन इंडिया पर शुरू हो गई है। इन टीवी को ऑफलाइन व ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। सभी टीवी एक साल की ज़ीरो डॉट रिप्लेसमेंट वारंटी और 3 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी के साथ आते हैं। स्पेसिफिकेशन्स बात करें फीचर्स की तो Croma Fire TV एडिशन स्मार्ट एलईडी टीवी में फायर टीवी इनबिल्ट है। यानी यूजर्स को ZEE5, नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम विडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनीलिव जैसे 5000 से ज्यादा ऐप्लिकेशन का ऐक्सिस मिलेगा। इन स्मार्ट टीवी में Fire TV इनबिल्ट है जिसके चलते इनमें ऐमजॉन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपॉर्ट मिलता है। इन स्मार्ट टीवी के साथ यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक आसानी से OTT और DTH कॉन्टेन्ट के बीच स्विच कर सकते हैं। क्रोमा के इन सभी स्मार्ट टीवी में बेहतरीन साउंड और पिक्चर क्वॉलिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विज़न सपॉर्ट मिलते हैं। क्रोम फायर टीवी एडिशन स्मार्ट एलईडी टीवी को 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच साइज़ में उपलब्ध कराया जाएगा।
from https://ift.tt/38JbkuL https://ift.tt/3kS2UVw