itel भारत में जल्द लॉन्च करेगी Android TV Series, कम दाम में शानदार फीचर्स की संभावना

नई दिल्ली।भारत में Affordable Android TV खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी आ रही है। जी हां, कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद अब पॉपुलर ब्रैंड itel जल्द ही भारत में New android TV series पेश करने को है, जिसमें आप कम दाम में बेहतरीन फीचर्स की उम्मीद लगा सकते हैं। आईटेल ने अपनी नई ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च करने से पहले इसकी पैकेजिंग की झलक दिखलाई है, जिसमें अपकमिंग आईटेल ऐड्रॉयड टीवी के मॉडल्स और वॉरंटी डीटेल के साथ ही फीचर्स की भी कुछ-कुछ झलक दिखी है। ये भी पढ़ें- 18 मार्च को लॉन्चिंगitel की नई android TV सीरीज भारत में अगले हफ्ते 18 मार्च को लॉन्च होने वाली है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 32 इंच और 43 इंच के टीवी मॉडल्स हो सकते हैं। फिलहाल आईटेल की नई टीवी सीरीज की पैकेजिंग में जो कुछ दिखा है, वो मैं आपको बता दूं कि इस स्मार्ट टीवी सीरीज में Frameless Premium ID डिजाइन के साथ ही Dolby ऑडियो से लैस पावरफुल Stereo Speaker होंगे, जिससे आप लुक और साउंड क्वॉलिटी का बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं। ये भी पढ़ें- ‘मेड इन इंडिया’दावा किया गया है कि itel की इस New android TV series का प्रोडक्शन भारत में ही होगा, यानी यह मेड इन इंडिया टीवी सीरीज होगी। साथ ही इस स्मार्ट टीवी सीरीज पर 2 साल की वॉरंटी भी दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है आईटेल की इस नई टीवी सीरीज को भारत में 20 हजार रुपये से कम के रेंज में पेश किया जा सकता है और इसमें ओटीटी ऐप्स प्रीइंस्टॉल मिल सकते हैं। अगले हफ्ते इस टीवी सीरीज के मॉडल्स की कीमत के साथ ही फीचर्स की पूरी डीटेल मिल जाएगी। ये भी पढ़ें- एमआई, टीसीएल समेत अन्य ब्रैंड्स से मुकाबलाआपको बता दूं कि आईटेल ने भारत में 7000 रुपये से कम के स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है और बीते दिनों itel vision 1 pro जैसे अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब यह ब्रैंड अफॉर्डेबल ऐंड्ऱॉयड टीवी सेगमेंट में भी अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है। आईटेल की अपकमिंग टीवी सीरीज का मुकाबला शाओमी, इनफिनिक्स, टीसीएल समेत अन्य ब्रैंड्स के स्मार्ट टीवी से है। ये भी पढ़ें-
from https://ift.tt/3co2KCy https://ift.tt/3kS2UVw