Micromax In 1 स्मार्टफोन के लुक से उठा पर्दा, 19 मार्च को लॉन्च होगा धांसू स्मार्टफोन

नई दिल्ली Micromax In 1 स्मार्टफोन 19 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कंपनी की वेबसाइट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की अपडेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। अपडेटेड माइक्रोसाइट में फोन के डिजाइन से पर्दा उठा दिया गया है। माइक्रोसाइट पर लाइव हुई फोन की तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि इसके रियर पैनल में X पैटर्न का डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा रियर पैनल पर रेक्टैंगल कैमरा शेप मॉड्यूल और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले भी काफी शानदार लग रहा है और इसके सेंटर में पंच-होल मौजूद है। ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च होने वाले इस फोन को माइक्रोमैक्स In Note 1 का लाइट वर्जन बताया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट In 1 में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 1080x2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर ते तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ AI ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के अलावा दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। यह फोन प्री-इंस्टॉल्ड स्टॉक ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आ सकता है। कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 8,999 रुपये या 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है।
from https://ift.tt/3tkMWYg https://ift.tt/3kS2UVw