Moto G100 स्मार्टफोन 25 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे प्रीमियम फीचर और दमदार स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली मोटोरोला G सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन Moto G100 25 मार्च को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। फोन की लॉन्च डेट की जानकारी एक ट्विटर यूजर ने दी। इसके साथ ही Techniknews ने भी लॉन्च के ऑफिशल प्रेस रेंडर को लीक किया था। इसी बीच लेट्स गो डिजिटल ने इस फोन के फोटो को भी शेयर कर दिया है। इमेज देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को वाइट और ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है। मोटो G100 का कोडनेम 'Nio' है और ग्लोबल मार्केट के लिए इस फोन का मॉडल नंबर XT2125 है। लुक और फीचर में यह फोन काफी हद तक चीन में लॉन्च हुए Edge S जैसा हो सकता है। मोटो G100 में कंपनी डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन ऑफर करेगी जो मोटोरोला एज एस में नहीं मिलता। मोटो G100 में मिल सकते हैं ये फीचर फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन का डिस्प्ले ड्यूल पंच-होल के साथ आएगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दे सकती है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में ऑडियो जूम फीचर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। मोटो G100 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट कर सकती है। ओएस की बात करें तो इस फोन में कंपनी आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 11 ओएस ऑफर कर सकती है।
from https://ift.tt/3rR96kx https://ift.tt/3kS2UVw