OnePlus 9, OnePlus 9 Pro: 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट, इनमें होगा स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर

नई दिल्ली और स्मार्टफोन को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले अब इन दोनों हैंडसेट को 3C सर्टिफिकेशन मिल गया है। दोनों स्मर्टफोन्स को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C (CCC) और मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (MIIT) पर देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अपकमिंग फोन्स में दिया जाएगा। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, और को मॉडल नंबर LE2120 और LE2110 के साथ दो चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। सर्टिफिकेशन साइट की लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन में 65वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन्स के साथ बॉक्स में WARP चार्जर दिया जाएगा। वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो में 4500mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग के लिए सपॉर्ट मिल सकता है। इससे पहले आईं लीक में खुलासा हुआ था कि वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। वनप्लस 9 में 6.55 इंच फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होने का पता चला है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस 9 प्रो में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप हो सकता है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल सेकंडरी, 8 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए जा सकते हैं। इसी तरह वनप्लस 9 में भी रियर पर 4 कैमरे होने का खुलासा हुआ है। वनप्लस 9 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर होंगे। इससे पहले कंपनी ने पुष्टि की थी वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के लिए स्वीडिश कंपनी Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है। बता दें कि Hasselblad पॉप्युलर कैमरा कंपनी है जो 1941 से लेंस मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। कंपनी को हाई-ऐंड कैमरा प्रोड्यूसिंग के लिए जाना जाता है।
from https://ift.tt/3ezZ4QX https://ift.tt/3kS2UVw