Top Story

OnePlus 9 Pro का Morning Mist कलर वेरियंट आया सामने, जबर्दस्त है फोन का लुक

नई दिल्ली OnePlus 9 और स्मार्टफोन 23 मार्च को लॉन्च होने वाले हैं। फोन को लॉन्च होने में कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच कंपनी के सीईओ पीट लॉ ने वनप्लस 9 प्रो को कलर वेरियंट के फोटो को शेयर कर दिया है। लॉ ने इस फोन की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि इस एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ग्लास पर फाइनल फिनिश देने के लिए 30 स्टेप और 25 दिन से ज्यादा लगे हैं। वनप्लस 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1440x3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो वाले इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन पंच-होल डिजाइन, पतले बेजल और कर्व्ड एज वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कंपनी इस फोन में Hasselblad का क्वॉड कैमरा सेटअप ऑफर करेगी। इसमें 48 मेगापिक्स के प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का डिस्टॉर्शन फ्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। वनप्लस 9 प्रो में 12जीबी तक की रैम के साथ 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर करने वाली है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करने वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन 65 वॉट की वायर्ड और 45 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। फोन की कीमत 55 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।


from https://ift.tt/3tj287W https://ift.tt/3kS2UVw