लॉन्च से पहले Realme 8 सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, जानें सारी डीटेल

नई दिल्ली Series को भारत में 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स में पता चला है कि कंपनी भारत में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Realme 8 और लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले को थाइलैंड की नैशनल ब्रॉडकास्टिंग टेलिकम्युनिकेशंस कमीशन (NBTC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। NBTC सर्टिफिकेशन से पुष्टि हुई है कि मॉडल मंबर RMX3085 वाले हैंडसेट को थाइलैंड में Realme 8 नाम से लॉन्च किया जाएगा। फोन को दूसरे सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म जैसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) और यूरेशियन इकनॉमिक कमीशन (EEC) व इंडोनेशिया टेलिकॉम से भी अप्रूवल मिल चुका है। लेकिन इन लिस्टिंग से आने वाले रियलमी 8 के किसी बड़े स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। RMX3085 मॉडल नंबर वाला रियलमी हैंडसेट पिछले महीने बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट, 8GB रैम और ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में ही रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने इस हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया था। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रियलमी 8 के कुछ और स्पेसिफिकेशन्स का पता चल सकता है। माधव सेठ ने जो तस्वीर शेयर की थी उसके मुताबिक, रियलमी 8 में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा। फोन में हीलियो G95 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी जाएगी। बैटरी 30 वाट रैपिड चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस पहले से इंस्टॉल आएगा। हैंडसेट को 4GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को साइबर सिल्वर और साइबर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
from https://ift.tt/38FrEMQ https://ift.tt/3kS2UVw