Top Story

Reliance Jio का 349 रुपये वाला प्लान, हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और फ्री ऑफर्स

नई दिल्ली ने अपने 349 रुपये वाले किफायती प्लान को हाल ही में Trending कैटिगिरी में शामिल किया है। जियो के 999 रुपये, 401 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। जियो के 349 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी ऑफर की जाती है। आइये जानते हैं जियो के 349 रुपये वाले ट्रेंडिंग प्लान के बारे में सबकुछ... 349 रुपये वाला जियो के 349 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 84GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। बात करें वॉइस कॉल की तो जियो के 349 रुपये वाले प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा देशभर में मुफ्त हैं। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री हैं। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। ग्राहक जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज़, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का फायदा ले सकते हैं। बात करें 999 रुपये वाले जियो प्लान की तो इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है यानी कुल 252 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। वहीं 401 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 90 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।


from https://ift.tt/3vlXbx8 https://ift.tt/3kS2UVw