Samsung Galaxy A42 5G को मिला धांसू अपडेट, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली Samsung ने अपने धांसू स्मार्टफोन Galaxy A42 5G के लिए ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 अपडेट रोलआउट कर दिया है। अपडेट में कंपनी नए यूजर इंटरफेस के साथ वन-टाइम परमिशन, बेहतर स्टॉक ऐप, चैट बबल और क्विक सेटिंग पैनल में डेडिकेटेड मीडिया प्लेयर विजेट ऑफर कर रही है। अपडेट में डिवाइस के लिए मार्च 2021 का सिक्यॉरिटी पैच भी रोलआउट किया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी A42 5G के लिए रिलीज हुए इस अपडेट का वर्जन नंबर A426BXXU1BUB7 है। कंपनी इस अपडेट को अभी केवल नेदरलैंड्स में रोलआउट कर रही है। माना जा रहा है कि सैमसंग इस ओवर द एयर अपडेट को बाकी देशों के यूजर्स के लिए भी जल्द रोलआउट करेगा। डिवाइस पर अपडेट पहुंचा है या नहीं इसे फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A42 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन की स्क्रीन वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन वाली है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 750 5G चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
from https://ift.tt/30GpBDU https://ift.tt/3kS2UVw