खुशखबरी! Skype में जुड़े कई नए फीचर्स, अब एक्टिव नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट भी

नई दिल्ली।वीडियो चैट और वॉयस कॉलिंग ऐप Skype के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, माइक्रोसॉफ्ट के इस पॉपुलर ऐप में अब Active Noise Cancellation (ANC) फीचर भी जुड़ गया है, जिससे अब वीडियो और वॉयस कॉल का मजा दोगुना हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट स्काइप में और भी कई फीचर्स जुड़े हैं, जो कि यूजर्स के लिए काफी जरूरी थे और इनकी डिमांड लंबे समय से हो रही थी। अब आप अपने डेस्कटॉप के साथ ही ऐप पर स्काइप से चैटिंग करते समय एआई इनेबल्ड नॉयज कैंसलेशन फीचर का लाभ उठा सकते हैं। आइए, देखते हैं कि स्काइप से एएससी समेत और कौन-कौन से फीचर्स जुड़े हैं? ये भी पढ़ें- Microsoft ने विंडोज डेस्कटॉप पर Skype का 8.0.76.48 preview version चलाया, जिसमें काफी सारे सुधार के साथ ही नए फीचर्स दिखे। पहली बार स्काइप ऐप में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस फीचर की मदद से आपको बात करते समय गैरजरूरी शोर सुनने को नहीं मिलेगा। इससे आप भीड़-भाड़ वाली जगह में भी वीडियो चैटिंग या कॉन्फ्रेंसिग का मजा ले सकते हैं। ये भी पढ़ें- WAM SupportANC के साथ ही Microsoft Skype 8.70.76.48 Preview Version में कई नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिनमें Windows 10 पर WAM support भी खास है। इसकी मदद से आप बार-बार स्काइप पासवर्ड डालने की झंझट से बच सकेंगे और मल्टीपल अकाउंट में स्विच कर सकेंगे। स्काइप में अब Participants Button दिया गया है, जिससे आप देख सकेंगे कि कॉल पर कौन है। स्काइप में अब टॉप लेवल प्राइवेसी कैटिगरी भी देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- कई और खास फीचर्स जुड़ेंगेआपको बता दूं कि एएनसी और कई नए फीचर्स के बाद अब जल्द ही कुछ और खास फीचर्स भी स्काइप से जुड़ने वाले हैं, जिनमें Safari Skype Support, Chromium बेस्ड ब्राउजर्स पर स्काइप सपोर्ट, बैकग्राउंड ब्लर सपोर्ट, मीटिंग लॉक करने की सुविधा और फोन नंबर डालकर कॉन्टैक्ट ढूंढने जैसे फीचर्स होंगे। बीते एक साल के दौरान जिस तरह से Zoom और Meet जैसे पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की डिमांड बढ़ी है, इससे स्काइप में भी जबरदस्त फीचर्स जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। ये भी पढ़ें-
from https://ift.tt/2PRtu6L https://ift.tt/3kS2UVw