Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ की स्टोरेज और रैम का खुलासा

नई दिल्ली भारत में अपनी Vivo X60 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में 25 मार्च को नए हैंडसेट्स लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। अब लॉन्च से पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के स्टोरेज वेरियंट का खुलासा हुआ है। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक, स्टैंडर्ड X60 को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को ब्लू व ब्लैक कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। को 12 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। वीवो की यह डिवाइस ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। वीवो एक्स60 प्रो+ को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। फोन सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। Vivo X60 series: संभावित कीमत फिलहाल वीवो एक्स60 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है। चीन में वीवो एक्स60 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 3,498 चीनी युआन (करीब 39,400 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,798 चीनी युआन (करीब 42,800) है। फोन का 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,998 चीनी युआन (करीब 45,100) रुपये है। वीवो एक्स60 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,498 चीनी युआन (करीब 50,900 रुपये) है। बात करें X60 Pro+ की तो इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,998 चीनी युआन (करीब 56,500 रुपये) है। फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,998 चीनी युआन (करीब 67,740 रुपये) है। डिवाइस डीप सी ब्लू और क्लासिक ऑरेंज कलर में आता है।
from https://ift.tt/38zVMcI https://ift.tt/3kS2UVw