Top Story

ब्लॉगः क्यों बेकाबू है उत्तराखंड के जंगल की आग

इन दिनों उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं। पिछले हफ्ते आग बुझाने के लिए वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर गए थे। जंगलों में हवा के अंधड़ से इतना धुआं उठा कि रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम हो गया। पहाड़ी इलाकों में आग सतह से ऊपर की ओर बढ़ती है। इसलिए कारगर उपाय मान कर हेलिकॉप्टर मंगाए गए थे। इस आखिरी कोशिश के साथ यहां लगी आग बुझाने के सारे सिस्टम बेकार हो गए हैं।

from https://ift.tt/3g97CyX https://ift.tt/2EvLuLS