Top Story

ब्लॉगः भारी पड़ सकता है अभी युवाओं को टीका लगाना



अगर देश में कोरोना वैक्सीन की असीमित सप्लाई होती तो सभी बालिगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सकता था। ऐसे में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देना संभव होता, जिसकी कुछ लोग मांग भी कर रहे हैं। क्या ऐसा किया जाना चाहिए? असल में टीकाकरण का मकसद वैक्सीन की सीमित सप्लाई के बीच कोविड-19 के संक्रमण से होने वाली मौतों को कम करना है। इसका एक और उद्देश्य संक्रमण को कुछ इस तरह से नियंत्रित करना है कि लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत न पड़े। अभी इसके बहुत कम साक्ष्य मिले हैं, जिनसे साबित हो सके कि संक्रमण रोकने में भी वैक्सीन कारगर है।

from https://ift.tt/2Qe8U0O https://ift.tt/2EvLuLS