Top Story

CBI के पूर्व चीफ रंजीत सिन्हा का देहांत, बिहार के सिवान जिले में शोक की लहर

सिवान/नई दिल्ली केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(CBI) के पूर्व चीफ रहे रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रंजीत सिन्हा कोरोना पॉजिटिव थे।बिहार के सिवान जिले के रहने वाले रंजीत सिंह के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है। 1974 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा का दिल्ली के एम्स में देहांत हुआ है। बिहार के इस IPS ऑफिसर ने अपने कॅरियर में सीबीआई के महानिदेशक और डीजी आईटीबीपी सहित कई अहम पदों पर रहे। 22 नवम्बर 2012 को उन्हें अगले दो सालों के लिए सीबीआई के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले सिंह रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व और पटना और दिल्ली सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे। रंजीत सिन्हा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। 1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी सिन्हा की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था। इस आदेश के तीन महीने बाद सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।


from https://ift.tt/3spJXwF https://ift.tt/2EvLuLS