बिहार में पंचायत चुनाव EVM से या बैलेट पेपर से, केंद्र और राज्य निर्वाचन आयोग बातचीत से सुलझाएंगे विवाद

पटना बिहार में पंचायत चुनाव (bihar panchayat chunav) ईवीएम (EVM) से होंगे या बैलेट पेपर से, इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को बिहार निर्वाचन आयोग () और भारत चुनाव आयोग की बैठक होगी। निर्वाचन आयोग () के आमंत्रण पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। बुधवार को दोनों के बीच आधिकारिक बैठक होगी। पटना से दिल्ली रवाना होते हुए योगेंद्र राम ने कहा कि दोनों आयोग बैठक में मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति को लेकर चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ सही रहा तो ईवीएम का मुद्दा हाई कोर्ट के बाहर सुलझा लिया जाएगा। आयोग की ओर से बताया गया है कि ईवीएम के मुद्दे पर दोनों आयोग दो बार ऑनलाइन बातचीत कर चुकी है, लेकिन उसमें हल नहीं निकल पाया है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिप योगेंद्र राम को दिल्ली बुलाया गया है। बिहार निर्वाचन आयोग राज्य में पंचायत चुनाव (bihar panchayat chunav 2021) मल्टी पोस्ट ईवीएम से कराना चाहता है। हैदराबाद की ईवीएम निर्माता कंपनी ने ईवीएम आपूर्ति को लेकर अपनी सहमति भी दे दी है। किंतु भारत निर्वाचन आयोग से मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति के पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाना जरूरी है। इसी अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर मामला फंसा है। यही विवाद पटना हाई कोर्ट में लंबित है। हाई कोर्ट इस मसले पर 7 बार फैसला सुनाने की तारीख टाल चुका है। 21 अप्रैल को उम्मीद है कि पटना हाई कोर्ट इस मसले पर अपना फैसला सुनाए, जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि बिहार में पंचायत चुनाव ( 2021) ईवीएम से होंगे या बैलेट पेपर से। राज्य सरकार का भी कहना है कि हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद ही वह कोई भी कदम उठाएगी। अब राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग आपसी बातचीत से इस मुद्दे को कोर्ट के बाहर सुलझाने की कोशिश कर रही है।
from https://ift.tt/3e6Y19o https://ift.tt/2EvLuLS