Top Story

ट्रेनर एयरक्राफ्ट की कमी पूरी करने के लिए एयरफोर्स को HTT-40 का इंतजार

नई दिल्ली के पास की कमी है और इस कमी को पूरा करने के लिए एयरफोर्स को HTT-40 का इंतजार है। एयरफोर्स के प्रतिनिधि ने रक्षा मामलों की संसदीय समिति के सामने कहा कि हम चाहते हैं कि एयरफोर्स के पास ज्यादा ट्रेनर एयरक्राफ्ट हों। उसके लिए हम एचएएल के उत्पाद HTT-40 का इंतजार कर रहे हैं। एयरफोर्स के मुताबिक यह प्रक्रिया चल रही है और एयरफोर्स एचएएल से करीब 106 एयरक्राफ्ट अपनी ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाने के लिए खरीदना चाहता है। जब HTT- 40 एयरक्राफ्ट सर्टिफाई हो जाएगा और प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा तब उसे एयरफोर्स में इंडक्ट किया जाएगा। एयरफोर्स के मुताबिक अभी उसके पास ट्रेनर एयरक्राफ्ट की संख्या 260 है जबकि स्वीकृत संख्या 388 है। एयरफोर्स के पास ट्रेनर एयरक्राफ्ट के तौर पर 75 एयरक्राफ्ट पीसी-7 मार्क-2 बेसिक ट्रेनर हैं। 86 किरण मार्क-1 और मार्क 1 ए हैं जो इंटमीडिएट जेट ट्रेनर हैं। 99 हॉक मार्क-132 एडवांस्ड जेट ट्रेनर हैं और 42 किरण मार्क टू हैं। हालांकि किरण मार्क-2 का इस्तेमाल फिलहाल ट्रेनिंग के लिए नहीं हो रहा है। ट्रेनर एयरक्राफ्ट की कमी को पूरा करने के लिए एयरफोर्स HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट लेने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा 29 हॉक एयरक्राफ्ट (एडवांस्ड जेट ट्रेनर) लेने के लिए भी एयरफोर्स अपनी मांग आगे बढ़ा रही है। अभी यह फाइल सीएनसी के पास है। किरण (इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर) फेसआउट होने शुरू हो गए हैं। यह 2016 से ही फेजआउट हो रहे हैं। हालांकि इनकी टेक्निकल लाइफ 8,000 घंटे से बढ़ाकर 85,000 घंटे करने की स्कीम भी स्वीकार कर ली गई है। इससे किरण मार्क- वन और मार्क वन ए साल 2025-26 तक इस्तेमाल हो पाएंगे।


from https://ift.tt/3dZ3Khn https://ift.tt/2EvLuLS