Top Story

घर-घर में अखंड जाप के साथ 147 वां रविवारीय पौधारोपण सप्ताह



छिंदवाड़ा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे विश्व में कोरोना महामारी के निवारण के लिए आध्यात्मिक प्रयोग किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना प्रारंभ जिसका उद्देश्य कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना एवं वायु संक्रमण से बचाव होगा। इस अभियान के तहत भारत सहित दुनिया के 89 देशों में घर-घर में यज्ञ होंगे। इसकी शुरुआत अक्षय तृतीया से अखंड जाप कार्यक्रम से प्रारंभ हुई हैं जिसकी पूर्णाहुति 26 मई को होगी। 

जिला संयुक्त समन्वय समिति गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना जिला प्रभारी अरुण पराड़कर द्वारा बताया कि अखंड जाप कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा जिला के सभी विकासखंड की इकाइयों के द्वारा अपने-अपने घरों में लगभग एक हजार घरों में प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक अखंड जाप किया जा रहा है, इसके अंत में दीप यज्ञ कर समापन होता है। ऑनलाइन माध्यम से सभी घरों में एक सूत्र में बांधकर यह आयोजन हो रहा है सभी को अखंड जप करने के लिए टाइम अलर्ट किया गया है जो अपने समय पर अखंड जप कर रहे हैं। 26 मई को सभी लोग अपने अपने घरों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यज्ञ करेंगे, जिन्हें यज्ञ नहीं आता वे ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर यज्ञ करेंगे, जिनके पास सामग्री नहीं है वह 5 दीपक जलाकर 24 बार गायत्री मंत्र की आहुतियां समर्पित करेंगे, जिनके पास सामग्री नहीं है वे भी भावनात्मक यज्ञ में सहभागी बन सकते हैं.

इसके लिए हवन सामग्री में जौ, तिल, गुड, गूगल, नीम, लोंग, गिलोय, नींबू के पत्ते, तेजपत्ता शामिल होगा जिसमें औषधीय गुण होता है, जिसमें सभी समाज के लोग सामूहिक प्रार्थना करेंगे यह प्रयोग कोरोना महामारी के विनाश के लिए कारगर सिद्ध होगा। इस अवसर पर जिला पर्यावरण अभियान प्रभारी विनोद माहोरे द्वारा बताया गया कि रविवार को गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे 147 वां रविवारीय वृक्षारोपण सप्ताह के अवसर पर केंद्रीय युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी केपी दुबे की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम गायत्री गोधाम बैतूल मार्ग छिंदवाड़ा पर किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहायक ट्रस्टी आरके सोनी, प्रांतीय प्रभारी राजेश साहू, विकास धुर्वे, दिलीप धादौड़े एवं गोधाम के परिव्राजक उपस्थित थे।