Top Story

एमपी से जा रहा है कोरोना? 24 दिन बाद 10 हजार से कम मिले केस, इंदौर में प्लाजमा थेरेपी के रेट तय

भोपाल 24 दिन बाद एमपी को राहत देने वाली खबर आई है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,715 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,81,478 तक पहुंच गई है। प्रदेश में 24 दिन बाद ऐसा हुआ है कि 10 हजार से कम कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 81 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को कोविड-19 के इंदौर में1627, भोपाल में 1498, ग्वालियर में 695 और जबलपुर में 540 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही 7,324 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इसके बावजूद प्रदेश में कोविड मरीजों की एक्टिव संख्या 1,11,223 है। पॉजिटिविटी रेट भी गिरा वहीं, सोमवार को एमपी के लिए राहत की खबर यह भी रही है कि पॉजिटिविटी रेट भी गिरा है। 10 मई को 61,530 लोगों के सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 9715 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट 15.7 पहुंच गया है। इससे पहले 11 अप्रैल को 15.1 पॉजिटिविटी रेट था। उसके बाद से लगातर एमपी में केस बढ़ रहे हैं। वहीं, भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार 15 हजार के पार है। प्लाज्मा थेरेपी के रेट तय इंदौर संभाग में प्रशासन ने निजी अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी की अधिकतम दर 11,000 रुपये के स्तर पर तय कर दी है। इंदौर संभाग के आयुक्त पवन शर्मा ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक के बाद सोमवार को कहा कि हमें पता चला है कि निजी अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी के लिए मरीजों से 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। यह राशि अधिक है। इसलिए हमने तय किया है कि इन अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी के बदले 11,000 रुपये से ज्यादा नहीं वसूले जा सकेंगे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fcIPb2
via IFTTT