Top Story

एमपी के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें किन-किन जिलों पर अगले कुछ घंटे हैं भारी

भोपाल चक्रवात ताउते का असर एमपी में भी दिख रहा है। सोमवार से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में जमकर बारिश हुई है। शाम के बाद से शहर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिन में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। इससे किसानों को काफी नुकसान की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार 24 घंटे के अंदर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 21 मई के बाद फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। इन जिलों में बारिश का अलर्ट अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश होगी। इसके अलावे शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में बारिश होगी। किसानों की बढ़ी मुश्किलें दरअसल, बारिश की वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई जगह पर कृषि केंद्रों के बाहर रखे गेहूं भींग रहे हैं। इसके साथ ही बारिश के कारण सोयाबीन की फसलों को भी नुकसान हो सकता है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3oz05vt
via IFTTT