Top Story

ग्वालियर के गांव में कोरोना का कोहराम, एक परिवार के 27 लोग पॉजिटिव, 17 महीने की बच्ची भी शामिल

ग्वालियर एमपी के शहरी क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम पड़ी है। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अब कोहराम मचा रहा है। ग्वालियर जिले के मुरार विकासखंड के एक गांव से आई खबर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गांव में एक ही परिवार के 27 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। सभी को घर में ही आइसोलेट कर गांव को सील कर दिया गया है। संक्रमितों में एक 17 महीने की बच्ची और 105 साल का बुजुर्ग भी है। दरअसल, ग्वालियर जिले के मुरार विकासखंड की ग्राम पंचायत स्यावरी के गांव भेला खुर्द में गुरुवार को 27 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। खास बात ये है कि सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। जानकारी के अनुसार भेला खुर्द के सोनेराम को पॉजिटिव होने पर दो दिन पहले बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी और उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। रैपिड एंटीजन में परिवार के 27 लोग पॉजिटिव निकले। सूचना मिलते ही एसडीएम पुष्पा पुषाम गांव पहुंचीं। उन्होंने सभी मरीजों को बुलाकर हाल चाल जाना और गांव को सील कर बैरिकेडिंग करवाई। इस दौरान प्रशासन के दूसरे अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी ग्रामीणों को उनके घर में आइसोलेट कर दिया, उन सभी के घर थोड़ी-थोड़ी दूर पर बने हैं। 3 मरीजों का घर गांव में होने से उनको भी खेतों में बने हुए अलग घर में आइसोलेट कर दिया। एसडीएम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन आपके साथ है, दवा की व्यवस्था की जाएगी। कोई भी जरूरत हो हमें बताइये।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2RWxa8A
via IFTTT