Top Story

टीकाकरण, कोरोना का हाल...यूपी-एमपी समेत 4 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग हर्षवर्धन की बैठक

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन शनिवार को चार राज्यों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रियों को बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि इन राज्यों में कोविड-19 स्थिति और वैक्सीनेशन अभियान की प्रोग्रेस पर चर्चा होगी। हर्षवर्धन दोपहर तीन बजे इन चार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री वर्तमान कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ घातक वायरस के प्रसार को कम करने के लिए राज्यों में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। देश में 2,43,72,907 कोरोना केस अब तक देशभर में कोरोना वायरस के 2,43,72,907 मरीज सामने आ चुके हैं। अभी भी देश में 36,73,802 ऐक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कोरोना से 2,66,207 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मंत्री ने ट्वीट कर इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान पर अपनी बैठक की जानकारी दी। चार राज्यों में कोरोना की स्थिति जिन राज्यों के साथ केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन बैठक करने जा रहे हैं, उनकी बात करें तो 13,85,855 कोविड मामलों के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। वहीं दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश (11,75,843), तीसरे पर गुजरात (6,09,031) और मध्य प्रदेश (6,05,423) चौथे नंबर पर हैं। पीएम की बैठक में ये हुए शामिल स्वास्थ्य मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल होने के कुछ घंटों बाद चार राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिक भी बैठक में शामिल हुए।


from https://ift.tt/3tMK5a3 https://ift.tt/2EvLuLS