Top Story

शिवराज ने की बड़ी घोषणा, कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों को पांच हजार देगी पेंशन, पढ़ाई और राशन भी फ्री

भोपाल कोरोना काल में शिवराज सरकार ने पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। सरकार ने बेसहारा हुए परिवारों और बच्चों को हर महीने पांच हजार रुपये पेंशन देगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए फ्री पढ़ाई की व्यवस्था करेगी। सीएम ने गुरुवार की सुबह यह घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे परिवारों को हम फ्री में राशन भी देंगे। इसके लिए वह अपात्र भी होंगे तो हम राशन देंगे। सीएम ने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए हैं। कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनमें मासूम बच्चों के सिर से अपने पालक अपने पिता अभिभावक का साया उठ गया है। ऐसे बच्चों के सामने अब जीवन यापन की समस्या उठ गई है और इसलिए हमने फैसला किया है। ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया। घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को 5000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन यापन के लिए परेशान ना होना पड़े। ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा का नि:शुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वह अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें। पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवार को फ्री में राशन दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि भोजन का इंतजाम हो सके। ब्याज फ्री लोन सीएम ने कहा कि हमारी बहन कोई ऐसी है जो काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण काम धंधे के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि फिर से वह अपना काम धंधा जीवन यापन के लिए प्रारंभ कर सके। ऐसे दुखी परिवारों को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते। प्रदेश सरकार है सहारा ऐसे बच्चों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो प्रदेश के बच्चे हैं, प्रदेश उनकी देखभाल करेगा, प्रदेश उनकी चिंता करेगा। दरअसल, एमपी में कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके माता-पिता का निधन कोरोना की वजह से हो गया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hhHiTU
via IFTTT