Top Story

मलैया परिवार पर कार्रवाई के बाद 'संग्राम', डैमेज कंट्रोल करने के लिए बीजेपी ने बनाया प्लान!

भोपाल दमोह उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी ने बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर मलैया परिवार और चार मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद कई सीनियर नेता मलैया के समर्थन में आकर खड़े हो गए। उसके बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी नेतृत्व ने यह महसूस किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को प्रदेश की राजनीति में ज्यादा तवज्जो मिल रही है, इससे पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ी है। जानकारी के अनुसार बंद कमरे में इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्त मिश्रा के बीच बैठक हुई है। साथ ही संभावित फॉर्म्युले को लेकर एक संकेत दिए हैं, जिसके जरिए नाराजगी को कंट्रोल किया जाएगा। पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कार्रवाई उचित है, लेकिन हम नहीं चाहते कि क्षेत्र के नेताओं में दरार पैदा करने के लिए पिता आगे बढ़ें। दरअसल, बीजेपी ने जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सस्पेंड कर दिया है। साथ में चार मंडल अध्यक्षों पर भी सात मई को कार्रवाई की है। वहीं, जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मलैया परिवार पर कार्रवाई के बाद बीजेपी कुछ समर्थकों ने खुद ही पार्टी छोड़ दिया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, हिम्मत कोठारी और कुसुम मेहदेले ने भी मलैया के समर्थन में आवाज उठाई। इन लोगों ने कार्रवाई को अनुचित कहा था और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मनोबल गिराने वाला बताया था। अब नई रणनीति पर काम कर रही बीजेपी इसके बाद बीजेपी नाराजगी को थामने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि पार्टी से कोई ऊपर नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई दमोह से मिले फीडबैक के आधार पर की गई है। वहीं, मलैया ने हाल ही में कहा है कि वह जल्द ही दिल्ली जाएंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं। उनके सामने पक्ष रखेंगे। हालांकि उन्होंने अगली रणनीति का खुलासा नहीं किया है। इसके साथ ही मलैया ने अभी तक कारण बताओ नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया है। सूत्रों ने बताया कि दमोह के चुनाव प्रभारी और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव पार्टी में चल रही खींचतान को लेकर सख्त बने हुए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3blBGUK
via IFTTT