Top Story

Today Rewa Coronavirus Update : रीवा में 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, शादियों पर 30 मई तक प्रतिबंध

रीवा एमपी के कुछ जिलों में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है। प्रशासन अभी लोगों को रियायत देने के मूड में नहीं है। बुधवार को रीवा जिले में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई, इसमें फैसला लिया गया है कि संपूर्ण जिले में 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। साथ ही 30 मई तक शादियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी गई है। लॉकडाउन के दौरान दूध मेडिकल से जुड़ी दवाइयों की दुकान खुली रहेंगी। साथ ही मेडिकल की दुकानों पर कोविड-19 की दवाइयों के रेट सूची चस्पा की जाएगी। एंबुलेंस संचालक भी रेट सूची एंबुलेंस पर चस्पा कर रखेंगे। बसों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए बस सुविधा जारी रहेगी। बाकी अन्य जिलों एवं राज्य से बाहर बस संचालन पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावे शादी-विवाह पर 30 मई तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाहर से आने वाले लोगों को 10 दिन तक आइसोलेट रहना होगा। शहर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। हर गांव में आइसोलेशन के लिए जगह आरक्षित की जाएगी और बाहर से आने वाले व्यक्तियों की 10 दिन रहने के पश्चात जांच की जाएगी। उसके बाद घरों में जाने की अनुमति होगी। इस बैठक में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद जनार्दन मिश्रा, कलेक्टर इलैयाराजा टी और एसपी राकेश कुमार सिंह सहित जिले के कई आला अधिकारी उपस्थित रहे। शहर में लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ पूरी सख्ती बरती जाएगी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3b4WNL8
via IFTTT