Top Story

मामा की बंदूक से भांजी की मौत, पंचायत ने दी सजा, 'गंगा स्नान करो और 45 दिन गांव से बाहर रहो'

भिंड जिले के भारौली थाना इलाके के सीताराम का पुरा गांव में ननिहाल में आई एक मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि मामा की बंदूक से चली गोली से भांजी की मौत हो गई। इसके बाद ननिहाल वालों ने मामले को दबाने के लिए बच्ची के माता-पिता को समझाइश दी और बच्ची के शव को घर के नजदीक ही जमीन में दफना दिया। हालांकि इस बात की खबर जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने मामले की जांच की और बुधवार के दिन बच्ची के शव को जमीन से खुदवा कर बाहर निकलवाया। दरअसल, सीताराम का पुरा गांव में 7 मई को राम लखन कुशवाह नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद उनकी बेटी अट्ट देवी अपने दो बच्चों के साथ सीताराम का पुरा गांव पहुंची थी। 20 मई को त्रयोदशी भोज कार्यक्रम आयोजित हो गया। इसके बाद 21 मई को राम लखन के दोनों बेटे बुद्धे और मोनू के बीच संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोली चल गई। यह गोली छत पर खेल रही अट्ट देवी की 8 साल की बेटी रागिनी को जा लगी, जिससे रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत होते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी ने बच्ची की मौत के मामले को दबाने के लिए रागिनी की मां अट्ट देवी और पिता मानसिंह को समझा-बुझाकर शांत कराया और बच्ची को घर के नजदीकी आधा किलोमीटर दूरी पर जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद गांव में पंचायत आयोजित की गई और मामा की तरफ से हुई भांजी की हत्या के पाप को दूर करने के लिए पंचायत ने पूरे परिवार को गंगा स्नान करने के साथ-साथ 45 दिन तक गांव से बाहर रहने का आदेश दिया। पंचायत आयोजित होने की जानकारी पुलिस के कानों तक पहुंची तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि गोली लगने से वाकई में बच्ची की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने बुधवार के दिन मृतिका रागिनी के शव को जमीन खुदवा कर बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है साथ ही भारौली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/356sgJu
via IFTTT