Top Story

आखिर प्रशांत किशोर क्यों बोल रहे दूसरा, तीसरा, चौथा मोर्चा BJP से नहीं लड़ पाएगा?

नई दिल्ली शरद पवार के आवास पर आज तीसरा मोर्चा के नेताओं की बैठक होने वाली है तो वहीं दूसरी ओर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं है कि तीसरा या चौथा मोर्चा बीजेपी को चुनौती दे सकता है। प्रशांत किशोर का बयान ऐसे वक्त में आया है जब यह कहा जा रहा है कि शरद पवार से उनकी मुलाकात के बाद ही यह बैठक आयोजित हो रही है। शरद पवार के साथ हाल के दिनों में प्रशांत किशोर की दो मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि शरद पवार की अगुवाई में तीसरे मोर्चे के नेताओं को एकजुट किया जा रहा है। एनडीटीवी से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं तीसरे या चौथे मोर्चे में विश्वास नहीं करता कि यह मोर्चा बीजेपी को चुनौती दे सकता है। पीके का मानना है कि तीसरा मोर्चा मॉडल पुराना और आज के राजनीतिक हालात के हिसाब से फिट नहीं बैठता। शरद पवार के साथ हाल की मुलाकात के बाद ही इस चर्चा को बल मिला कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गए हैं। इस पर प्रशांत किशोर का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ मुलाकात एक- दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए है। पूर्व में हमने कभी मिलकर साथ काम नहीं किया है। बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि बंगाल की जीत ने सभी विपक्षी दलों को संदेश दिया कि वे भी बीजेपी के सामने खड़े हो सकते हैं और चुनौती दे सकते हैं। प्रशांत किशोर का तीसरे मोर्चे को लेकर दिया गया बयान फिलहाल उस चर्चा पर विराम लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है जो शरद पवार के मुलाकात के बाद शुरू हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए यशवंत सिन्हा के राष्ट्र मंच के तहत आज शरद पवार के आवास पर तीसरा मोर्चा के नेता जुटेंगे।आज होने वाली बैठक में यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, संजय सिंह, डी राजा, फारूक अब्दुल्ला, केटीएस तुलसी, माजिद मेमन, वंदना चव्हाण, घनश्याम तिवारी, करण थापर, जावेद अख्तर, आशुतोष, एसवाई कुरैशी, अरुण कुमार , केसी सिंह, संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, कॉलिन गोंजाल्विस और प्रीतीश नंदी शामिल हो सकते हैं।


from https://ift.tt/2TV1yBa https://ift.tt/2EvLuLS