एमपी में उर्जा मंत्री की मीटिंग में दो बार बिजली गुल, गुस्से में लगाया फोन तो अधिकारी पर गिरी गाज
ग्वालियर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर () सिटी सेंटर क्षेत्र में बने वन विभाग के हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मंत्री की बैठक के दौरान दो बार बिजली (Power Cut In Minister Meeting) चली गई। पहली बार गई तो तुरंत आ गई। वहीं, जब दूसरी बार गई तो 10 मिनट की देरी से आई है। उसके बाद गुस्से से लाल हो गए क्योंकि उनकी मीटिंग में बार-बार बिजली जा रही थी। बिजली गुल होने के कारण मंत्री जी को परेशानी हुई और बैठक में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ। उसके बाद मंत्री ने बिजली जाने का कारण पूछा तो इसमें सहायक प्रबंधक की लापरवाही सामने आई। इसके बाद महाप्रबंधक विनोद कटारे ने सहायक प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंत्री ग्वालियर जिले में ट्रिपिंग और फॉल्ट को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। कई बार वह खुद अलग-अलग जगह पर रियलिटी चेक करने निकल जाते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ग्वालियर में नसेनी पर चढ़कर ट्रांसफॉर्मर से कचरा साफ किया था। इस दौरान भी उन्होंने बिजली विभाग की कलई खोल दी थी। वहीं, मंगलवार की सुबह उर्जा मंत्री भोपाल में भी एक सब स्टेशन में छापेमारी की है। वहां भी कुछ गड़बड़ियां मिली हैं, उसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3iXHGb3
via IFTTT