Top Story

बच्चे के हाथ में राइफल, शादी समारोह में की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

टीकमगढ़: एमपी के टीकमगढ़ (Tikamgarh News Video Viral) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो शादी में हर्ष फायरिंग () की है। हर्ष फायरिंग पर पाबंदी के बावजूद एक शादी समारोह में जमकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल वीडियो में एक बच्चा राइफल से शादी समारोह में फायरिंग करते दिखाई दे रहा है। दाढ़ी रखे एक शख्स बच्चे से फायरिंग करवा रहा है। वहीं, फायरिंग का वीडियो शान से सोशल मीडिया पर डाला है, जो वायरल है। यह पूरा मामला टीकमगढ़ के एक बडे होटल सिल्वर एस्टेट रिसॉर्ट का बताया जा रहा है, जहां बीते रोज एक सत्ताधारी पार्टी के एक रसूखदार के रिश्तेदार परिवार का विवाह कार्यक्रम था। राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन घटना से न केवल अनभिज्ञता प्रकट कर रहा है बल्कि दोषियों पर कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आएगा तो कार्रवाई की जाएगी। टीकगमढ़ एएसपी ने एम एल चौरसिया ने कहा है कि जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इसका वीडियो वायरल है, मगर पुलिस तक नहीं पहुंची है। गौरतलब है कि एमपी में शादी समारोहों के दौरान हथियारों से फायरिंग की घटनाएं अब बढ़ती जा रही हैं। इसकी वजह से किसी न किसी की मौत भी होती है। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने की वजह से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zOdu8l
via IFTTT