Top Story

दमुआ थाना क्षेत्र में वन विभाग की कार्यवाही के बाद सामने आया आदिवासियों का शोषण का गंभीर मामला



जुन्नारदेव: बुधवार के दिन वन विभाग की टीम ने दमुआ थाना क्षेत्र के राखिकोल सहित कांग्रेस नेता (सतीश साहू) के ठिकानों पर दबिश देकर लाखो रुपये की वन उपज जप्त करने की कार्रवाई की है इस करवाई में बड़ी मात्रा में वन उपज महुआ फूल,गुल्ली,हर्रा,बाल हर्रा,बहेडा,कुमीन फूल जप्त कर जैव विविधता अधिनियम के तहत करवाई की गई है। जिस व्यापारी के ऊपर कार्रवाई की गई उसे विधायक सुनील उइके का ओर कांग्रेस नेताओं का खास संरक्षण प्राप्त है। 

उस के साथ ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेता (व्यापारी) वन क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासियों को डरा धमकाकर वन उपज बाजार मूल्य से कम दामों के खरीद कर, बाद में ऊंचे दामों में बेचते है, जिस से क्षेत्र के भोले- भाले आदिवासियों का आर्थिक शोषण हो रहा है। ओर ये सब विधायक सुनील उइके के संरक्षण में चल रहा है, आदिवासियों का शोषण करने वाले कांग्रेस से जुड़े नेताओ कार्यकर्ताओ ओर व्यापारियों पर कड़ी करवाई की मांग की ज्ञापन भाजपा के विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने एसडीएम को सौंपा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पार्षद शंकर लाल सेन,पूर्व मंडल अध्यक्ष दर्शन मिगलानी,पार्षद बबुआ कश्यप, संजय जैन,मनीष चौरसिया,सूरज चौधरी मौजूद थे