Top Story

MP News: टीकाकरण महा अभियान के पहले दिन एमपी में 16 लाख से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, देश में सबसे ज्यादा

भोपाल सोमवार से शुरू हुए के पहले दिन मध्य प्रदेश ने नया रेकॉर्ड बना लिया। प्रदेश में एक दिन में ही 16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए गए। लक्ष्य से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा कर एमपी पूरे देश में पहले स्थान पर रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि सोमवार से शुरु किए गए टीकाकरण महा अभियान के पहले दिन प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 15 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए, जो एक रेकॉर्ड है। यह पूरे देश में किए गए कुल टीकाकरण का 20 प्रतिशत है। सोमवार को पूरे देश में 85 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। चौहान ने सोमवार शाम को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्यों को नि:शुल्क टीके देने के निर्णय से टीकाकरण महा अभियान सफल हुआ है। टीकाकरण के मामले में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों से अव्वल रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान 21 जून के बाद भी जारी रहेगा। कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के अभियान में एक लाख से अधिक पंजीकृत कोरोना स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। टीकाकरण महा अभियान के तहत प्रदेश में सात हजार केंद्रों पर 35 हजार कर्मचारी तैनात किए गए थे। मुख्यमंत्री चौहान सहित प्रदेश से आने वाले केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए सोमवार को सक्रिय रहे। प्रदेश सरकार ने टीकाकरण के लिए सोमवार को 19 लाख टीके उपलब्ध कराए थे। टीकाकरण अभियान की शुरुआत में मुख्यमंत्री चौहान ने दतिया जिले में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ महामारी को हराने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और सभी के लिए सुरक्षा जरूरी है।’’ मुख्यमंत्री सोमवार को दतिया, भोपाल और बुधनी (उनका विधानसभा क्षेत्र) में टीकाकरण अभियान में शामिल हुए जबकि प्रदेश के मंत्रियों ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस अभियान में भाग लिया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wMBqHb
via IFTTT