संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ ने एमएलसी रिपोर्ट के लिए मांगी रिश्वत, 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ कंपाउंडर
रीवा मध्य प्रदेश में रीवा के संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ अलख प्रकाश के कंपाउंडर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सीएमओ ने एमएलसी रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगी थी। डॉ अलख प्रकाश अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक सीएमओ ने एमएलसी रिपोर्ट के एवज में फरियादी अमित तिवारी से ₹20000 की रिश्वत मांगी थी। वे 5-5 हजार रुपये की दो किस्त पहले ही ले चुके थे। ₹10000 की तीसरी किस्त लेते हुए उन्हें लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया। रीवा निवासी फरियादी अमित तिवारी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी कि एमएलसी रिपोर्ट बनाने के बदले में ₹20000 की रिश्वत मांग रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने सत्यापन कराने के पश्चात इस पर कार्रवाई की। तानसेन कॉम्प्लेक्स स्थित क्लीनिक में कंपाउंडर रणजीत अग्निहोत्री ने जैसे ही रुपये देने को कहा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में कंपाउंडर के साथ सीएमओ को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद इसका सिलसिला रुक नहीं रहा है। पिछले एक महीने में ही चार-पांच ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन रिश्वतखोर अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3iXhSdy
via IFTTT