Top Story

रैली के दौरान प्रधानमंत्री को कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी गाली, बीजेपी की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

सतना मध्य प्रदेश के सतना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहते सुनाई पड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की शिकायत पर 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को महंगाई के विरोध में जिला सचिव की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे थे। रैली की शक्ल में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे कि माइक पर किसी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कह दिए। यह सुनते ही रैली में सबकी जुबान पर ताला लग गया, लेकिन गलती हो चुकी थी। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही बीजेपी इस पर आक्रामक हो गई। बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी समेत बड़ी तादाद में पार्टी के नेता मझगवां थाना पहुंच गए। पुलिस ने जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव नवनीत गुप्ता सहित 12 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (A) (क), 294, 505, 34 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2UAgMwd
via IFTTT