Top Story

एमपी में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भोपाल MP Weather News : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि इन जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं पर भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना है। आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बृहस्पतिवार को बताया कि एमपी के श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दतिया, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट और मंडला जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साहा ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों के कुछ स्थानों पर भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के गोहद में सबसे अधिक 14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। लालबर्रा में नौ सेंटीमीटर, गोरमा और मुरैना में आठ-आठ सेंटीमीटर, भिण्ड में सात सेंटीमीटर, अजयगढ़, पोरसा एवं मऊ में छह-छह सेंटीमीटर और अटेर एवं खजुराहो में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के कई हिस्सों में बीते करीब एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हो रही है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में में भारी से ज्यादा भारी ब्रिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इनमें सभी चंबल क्षेत्र के थे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3iaq2Qo
via IFTTT