Top Story

15 अगस्त को कहां फहराएंगे तिरंगा? राकेश टिकैत ने बताया किसानों का प्लान

नई दिल्ली केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के ख‍िलाफ क‍िसानों का आंदोलन लगातार जारी है। सरकार और किसानों के बीच बातचीत लंबे समय से हुई नहीं है और फिलहाल इसकी संभावना भी नहीं दिख रही है। मॉनसून सत्र के बीच किसानों का प्रदर्शन एक बार फिर तेज हो गया वहीं अब 15 अगस्त को लेकर भी तैयारी शुरू है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश ट‍िकैत ने कहा है कि कुछ भी हो जाए 15 अगस्त को झंडा तो दिल्ली में ही फहराएंगे। राकेश ट‍िकैत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हमें दिल्ली में कोई चौराहा दे दिया जाए, हम उस जगह पर ही तिरंगा फहरा लेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए तिरंगा तो दिल्ली में ही फहराएंगे। टिकैत ने कहा कि भले ही इसके लिए हवाई मार्ग का सहारा लेना पड़े। हवाई मार्ग से क्या मतलब है इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि ड्रोन से ले जाएंगे तिरंगा। दिल्ली की जमीन पर किसान का झंडा फहरेगा चाहे हवाई मार्ग से जाए। राकेश टिकैत ने कहा कि क्या दिल्ली में किसानों के लिए 5 गज जमीन भी नहीं मिल सकती। हमें दिल्ली में 5 गज जमीन दे दो। अक्षरधाम के पास जो चौराहा है वहां तिरंगा फहराने की इजाजत दे दी जाए। दिल्ली के बाहर भी तो तिरंगा फहरा सकते हैं इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा नहीं किसान झंडा दिल्ली में ही फहराएंगे। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को इजाजत दी गई और फिर क्या हुआ, इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि कोई जांच एजेंसी हो तो उसकी जांच करा लें। कुछ भी नहीं हुआ। पिछले दिनों ही राकेश ट‍िकैत ने कहा था कि अब लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही यहां के सारे रास्‍ते क‍िसानों की ओर से सील क‍िए जाएंगे। जब तक तीनों कानून वापस नहीं होते, तब तक किसान आंदोलन वापस नहीं होगा।


from https://ift.tt/3BLVOLn https://ift.tt/2EvLuLS