Top Story

उत्तराखंड में 1 अगस्‍त से खुल जाएंगे स्‍कूल, जानिए आपके राज्‍य का क्या है मूड

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने पर ज्‍यादातर राज्‍यों में स्‍कूलों के दरवाजे बच्‍चों के लिए खुल चुके हैं। उत्‍तराखंड सरकार ने भी 1 अगस्‍त से स्‍कूल खोलने की अनुमति दे दी है। अधिकतम 50% अटेंडेंस का नियम लगभग हर जगह है। स्‍टूडेंट्स को एक दिन छोड़कर स्‍कूल बुलाया जाता है मगर उनकी दिलचस्‍पी अभी ऑफलाइन क्‍लासेज में नहीं दिख रही। जहां स्‍कूल खुल चुके हैं, वहां भी क्‍लासेज पहले की तरह गुलजार नहीं हो रहीं। इसके पीछे कोरोना संक्रमण का डर बड़ी वजह है। बच्‍चों के लिए कोई वैक्सीन उपलब्‍ध नहीं है। ऐसे में माता-पिता भी उन्‍हें स्‍कूल भेजकर कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहते। सोमवार (26 जुलाई) को मध्‍य प्रदेश, गुजरात, पंजाब में स्‍कूल खुले मगर स्‍टूडेंट्स नदारद रहे।

School Reopening Latest News: मध्‍य प्रदेश, गुजरात, बिहार पंजाब समेत कई राज्‍यों में कक्षा 9 से ऊपर के स्‍कूल खोले जा चुके हैं। हालांकि अभी ऑफलाइन क्‍लासेज अटेंड करने आ रहे स्‍टूडेंट्स की संख्‍या काफी कम है।


School Reopen News: स्‍कूल खुले मगर क्‍लासेज से कतरा रहे बच्‍चे, पैरंट्स को तीसरी लहर की टेंशन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ने पर ज्‍यादातर राज्‍यों में स्‍कूलों के दरवाजे बच्‍चों के लिए खुल चुके हैं। उत्‍तराखंड सरकार ने भी 1 अगस्‍त से स्‍कूल खोलने की अनुमति दे दी है। अधिकतम 50% अटेंडेंस का नियम लगभग हर जगह है। स्‍टूडेंट्स को एक दिन छोड़कर स्‍कूल बुलाया जाता है मगर उनकी दिलचस्‍पी अभी ऑफलाइन क्‍लासेज में नहीं दिख रही। जहां स्‍कूल खुल चुके हैं, वहां भी क्‍लासेज पहले की तरह गुलजार नहीं हो रहीं। इसके पीछे कोरोना संक्रमण का डर बड़ी वजह है। बच्‍चों के लिए कोई वैक्सीन उपलब्‍ध नहीं है। ऐसे में माता-पिता भी उन्‍हें स्‍कूल भेजकर कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहते। सोमवार (26 जुलाई) को मध्‍य प्रदेश, गुजरात, पंजाब में स्‍कूल खुले मगर स्‍टूडेंट्स नदारद रहे।



भोपाल में पहले दिन बेहद कम अटेंडेंस
भोपाल में पहले दिन बेहद कम अटेंडेंस

मध्‍य प्रदेश सरकार ने एक वक्‍त में एक क्‍लास के लिए स्‍कूल खोलने की इजाजत दी है। 50% स्‍टूडेंट्स हफ्ते में एक या दो बार क्‍लासेज करने आएंगे। कक्षा 12 की क्‍लासेज शुरू हो चुकी हैं, कक्षा 11 की आज से होंगी। सोमवार को भोपाल में केवल सरकारी स्‍कूल खुले, उनमें भी अटेंडेंस बमुश्किल 10% रही। अधिकतर पैरंट्स अभी तीसरी लहर के डर से बच्‍चों को स्‍कूल नहीं भेजना चाह रहे।



गुजरात के बच्‍चों में दिख रहा उत्‍साह
गुजरात के बच्‍चों में दिख रहा उत्‍साह

गुजरात के स्‍कूलों में बच्‍चों की संख्‍या ठीक-ठाक नजर आ रही है। सूरत नगर निगम के स्‍कूलों में कक्षा 11 की पढ़ाई पिछले हफ्ते शुरू हुई थी। सोमवार को पहले ऑफलाइन सेशन में 60 प्रतिशत अटेंडेंस दर्ज की गई। राज्‍य में कक्षा 9 से 11 तक की क्‍लासेज सोमवार से शुरू हुई हैं।



पंजाब: स्‍कूल आने से कतरा रहे स्‍टूडेंट्स
पंजाब: स्‍कूल आने से कतरा रहे स्‍टूडेंट्स

पंजाब में सोमवार से कक्षा 10-12 के स्‍कूल खुल गए। हालांकि स्‍टूडेंट्स की संख्‍या यहां भी कम रही। चुनिंदा क्‍लासेज ही लगीं। कई स्‍कूलों ने भी शुरुआत में बेहद कम संख्‍या में स्‍टूडेंट्स को बुलाने का फैसला किया है ताकि संक्रमण की स्थिति में ज्‍यादा बच्‍चे प्रभावित ना हों।



ओडिशा में भी स्‍कूल खुले, पैरंट्स टेंशन में
ओडिशा में भी स्‍कूल खुले, पैरंट्स टेंशन में

सोमवार को ओडिशा में भी महीनों बाद स्‍कूल खुल गए। कक्षा 10 और 12 की क्‍लासेज फिर से लगने लगी हैं। कई जगह स्‍कूल के स्‍टाफ ने फूलों के साथ बच्‍चों का स्‍वागत किया। हालांकि स्‍टूडेंट्स की संख्‍या यहां भी कम ही रही। मगर जितने बच्‍चे स्‍कूल आए थे, वे काफी खुश नजर आए। पैरंट्स के बीच अजीब बेचैनी देखने को मिल रही है।



किन राज्‍यों में खुल चुके हैं बच्‍चों के स्‍कूल?
किन राज्‍यों में खुल चुके हैं बच्‍चों के स्‍कूल?

सोमवार तक देश के कई राज्‍यों ने स्‍कूल खोल दिए थे। हालांकि अधिकतर जगह सीनियर क्‍लासेज के बच्‍चों को ही बुलाया जा रहा है।

बिहार : 12 जुलाई (कक्षा 10 और 12)

महाराष्‍ट्र : 15 जुलाई (कक्षा 8 से 12, केवल वहीं जहां एक भी केस नहीं)

गुजरात : 15 जुलाई (कक्षा 12)

हरियाणा : 16 जुलाई (कक्षा 9-12)

चंडीगढ़: 19 जुलाई

पंजाब, मध्‍य प्रदेश, गुजरात: 26 जुलाई



आगे कहां खुलने वाले हैं स्‍कूल?
आगे कहां खुलने वाले हैं स्‍कूल?

कुछ राज्‍यों ने अगले महीने से स्‍कूल खोजने की योजना बनाई है। इनमें देश के सबसे ज्‍यादा आबादी वाले राज्‍य उत्‍तर प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान शामिल हैं।

उत्‍तराखंड: 1 अगस्‍त

राजस्‍थान: 2 अगस्‍त

हिमाचल प्रदेश: 2 अगस्‍त

बिहार: अगस्‍त का दूसरा हफ्ता (कक्षा 1 से 10)

पंजाब: 2 अगस्‍त (जून‍ियर क्‍लासेज)

छत्‍तीसगढ़: 2 अगस्‍त से (ITIs)

आंध्र प्रदेश: 16 अगस्‍त

उत्‍तर प्रदेश: अगस्‍त





from https://ift.tt/3iRjmWH https://ift.tt/2EvLuLS