Top Story

सिविल सर्जन से मंत्री, मैं 21 बार जेल गया हूं... कांग्रेस ने कहा- शिवराज के मंत्रियों से डर लगता है?

भोपाल एमपी के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Madhya Pradesh Minister News) अपने अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सोमवार को वह अशोकनगर जिले में थे, इस दौरान बिजली विभाग के कार्यों को भी देखा है। इसके बाद मंत्री जी सिविल सर्जन के पास पहुंच गए। वहां, उनके कुछ खामियां दिख गई। इस दौरान प्रद्युमन सिंह तोमर कहते हैं कि याद रखना, इसी तरह के मामले में 21 बार जेल गया हूं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने प्रद्युमन सिंह तोमर पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश के उर्जा मंत्री सोमवार को अशोक नगर में सिविल सर्जन को धमकाते हुए कह रहे थे कि याद रखना, इसी तरह के मामलों में, मैं 21 बार जेल गया हूं...? मंत्री जी ने अपनी इस 21 जेल यात्राओं की जानकारी चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में दी है या नहीं, यह एक गंभीर खुलासा है। कैसे-कैसे....? दूसरे ट्वीट में नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शिवराज जी के मंत्रियों से डर लगता है? वो तो इस कोरोना महामारी में अब कोरोना योद्धा डॉक्टर्स को भी खुलेआम धमका रहे हैं कि याद रखना कि मैं 21 बार जेल गया हूं। वहीं, बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को बहुत चिंता है कि उर्जा मंत्री जी कितनी बार जेल गए। एमपी कांग्रेस तो इस बात की चिंता करे कि तुगलक रोड हवाला कांड में कौन-कौन जेल जा सकता है। ये भी सोचे कि नेशनल हेराल्ड केस में कौन-कौन जमानत पर है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kyn0XJ
via IFTTT