Top Story

एमपी में गर्भवती महिलाओं को 23 जुलाई से लगेगा टीका, वैक्सीनेशन सेंटर पर अलग रूम की होगी व्यवस्था

भोपाल गर्भवती महिलाओं (Vaccination Drive For Pregnant Woman) के लिए एमपी में 23 जुलाई से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को कहा है कि वैक्सीन गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए एक मजबूत रक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन प्रभावी है। अभी तक प्रदेश में ढाई करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब सरकार ने गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने का फैसला किया है। 23 जुलाई से इसके लिए पूरे प्रदेश में स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने में उत्साह दिखाएं। गर्भवती महिलाओं के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका रहेगा। गर्भवती महिलाओं के लिए इन जगहों पर अलग से टीकाकरण केंद्र होगा। मेडिकल ऑफिसर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से गाइडलाइन है, जिसे सभी टीकाकरण केंद्रों पर फॉलो किया जाएगा। वहीं, सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश में सभी तैयारी की जा रही है। ऑक्सिजन की कमी प्रदेश में न हो, इसकी तैयारी भी की जा रही है। प्रदेश में बड़ी संख्या में कोविड मरीजों के लिए बेड सुरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य संरचनाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने प्रभार वालों जिलों पर नजर बनाए हुए हैं। वहां की तैयारियों को देख रहे हैं। सीएम ने कहा कि अभी प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रित है। उन्होंने कहा कि लापरवाही भारी पड़ सकती है, हम कोविड नियमों का पालन करें। बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 15 मरीज मिले हैं और 20 मरीज ठीक हुए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wUsdeX
via IFTTT