एमपी में पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी ऑफिस, 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा ये नियम

भोपाल कोरोना काल में सरकार ने एमपी () में सभी सरकारी दफ्तरों को सप्ताह में पांच दिन खोलने का फैसला लिया था। दूसरी लहर थमने के बाद भी सरकार ने यह फैसला किया है कि 31 अक्टूबर तक समस्त शासकीय कार्यालय सपताह में पांच दिन ही खुलेंगे। इसे लेकर चिट्ठी जारी हो गई है। मंत्रालय में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में सरकार की तरफ से आठ अप्रैल को यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में सभी सरकारी ऑफिस पांच दिन ही खुलेंगे। यह आदेश 31 जुलाई तक के लिए था। आज फिर से सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि एमपी में सरकारी दफ्तर अब 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डी के नागेंद्र की तरफ से यह सूची जारी की गई है। साथ ही कहा गया है कि सभी अधिकारी इसकी कड़ाई के साथ पालन करें। हालांकि जरूरी सेवा से जुड़े लोग ऑफिस आते रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना काल में कर्मचारियों के काम में कई बदलाव किए गए थे। केस बढ़ने के बाद ऑफिस में 10 फीसदी ही कर्मचारियों की उपस्थिति रह गई थी। गौरतलब है कि एमपी में कोरोना की दूसरी लहर अभी नियंत्रण में है। वहीं, सरकार तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटी है। सरकार धीरे-धीरे एहतियात के साथ अनलॉक की तरफ बढ़ रही है। कोरोना काल में कई कर्मचारियों की जान भी गई थी। ऐसे में सरकार ने अभी एहतियात बरतने के लिए यह कदम उठाया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3wYEXBx
via IFTTT