कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग, 4 घंटे तक लोक सभा में धरने पर बैठे रहे 2 कांग्रेस सांसद
नई दिल्ली लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को दिन भर के लिए स्थगित हो गई। इसके बाद कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और गुरजीत सिंह औजला ने कृषि कानूनों को रद्द करने और इस पर चर्चा की मांग करते हुए करीब चार घंटे तक सदन के भीतर धरना दिया। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर करीब चार बजकर 35 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद पंजाब के ये दोनों सांसद सदन के भीतर ही धरने पर बैठ गए। इन दोनों सांसदों ने करीब चार घंटे के बाद अपना धरना खत्म किया। औजला ने बताया कि लोकसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि बुधवार को सदन में उनकी बात सुनी जाएगी, जिसके बाद दोनों सांसदों ने धरना खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर बुधवार को हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम फिर से सदन के भीतर ही धरने पर बैठ जाएंगे।’ 'पहले रद्द हों तीनों कृषि कानून, तब दूसरे काम किए जाएं' औजला ने कहा, ‘हम रोजाना कार्यस्थगन का नोटिस देते हैं, लेकिन हमें अनसुना कर दिया जाता है और हंगामे के बीच ही सरकारी कामकाज को पूरा कराया जाता है। यह उचित नहीं है। किसानों के मुद्दों पर चर्चा हो, तीनों कानून निरस्त किए जाएं, इसके बाद दूसरे काम होने चाहिए।’ कई मुद्दों पर संसद में चल रहा गतिरोध गौरतलब है कि कांग्रेस केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रही है। पेगासस और कृषि कानूनों समेत कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।
from https://ift.tt/3xdz8jv https://ift.tt/2EvLuLS