कृषि मंत्री ने किसान संसद को निरर्थक बताया, ओलिंपिक में सिल्वर जीतने पर मीराबाई चानू को दी बधाई

ग्वालियर केंद्रीय ने कृषि कानूनों को विरोध कर रहे किसान संगठनों को एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया है। शनिवार को ग्वालियर में तोमर ने कहा कि किसान संगठन प्रस्तावों पर बातचीत करें तो सरकार तैयार है। कृषि मंत्री ने तोक्यो ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को बधाई भी दी। एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, तो दूसरी तरफ सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चल रही है। तोमर ने किसान संसद को निरर्थक करार दिया। उन्होंने कहा कि संसद एक है, जिसमें जनता चुनकर प्रतिनिधि को भेजती है। किसान यूनियन के लोगों के इस तरह की निरर्धक बातों का कोई मतलब नहीं है। तोमर ने बताया कि वे कई बार किसान यूनियनों से आंदोलन का रास्ता छोड़ने को कह चुके हैं। किसान आंदोलन छोड़ बातचीत का रास्ता अपनाएं। वे हमारे पास प्रस्ताव लेकर आएं, हम बात करने को तैयार हैं। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसान यूनियनों से बातचीत शर्तों पर नहीं होगी, प्रस्तावों पर होगी। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान यूनियर समानांतर संसद चला रहे हैं। इसमें संयुक्त किसान मोर्चे के देशभर के करीब 40 किसान संगठन शामिल हैं। सरकार ने एक समूह के बजाय अलग-अलग संगठनों के स्तर पर उन्हें किसान संसद आयोजित करने की इजाजत दी है। मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई देते हुए तोमर ने कहा कि खिलाड़ियों की कामयाबी से देश का मान बढ़ता है। इसलिए खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3rvETb6
via IFTTT