कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यूपी सरकार ने दी है मंजूरी
नई दिल्ली यूपी सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा को मंजूरी दिए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। मामले की सुनवाई दोपहर शुरू होगी। न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना को रोकने के प्रयासों में कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के इस मामले पर संज्ञान लिए जाने पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुनवाई के दौरान जो भी दिशा- निर्देश जारी किए जाएंगे हम उन पर विचार करेंगे।
from https://ift.tt/2US2x5C https://ift.tt/2EvLuLS