Top Story

मुंह से खोला शराब की बोतल और गटकने लगा बंदर, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

मंडला सोशल मीडिया (Monkey Video Viral) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एमपी के मंडला (Monkey Drinking Wine In Mandla) जिले का है। एक बंदर शराब की दुकान में घुसता है। इसके बाद शराब की बोतल लेकर उसे मुंह से खोलता है। बोतल खोलने के बाद बंदर उसे गटकने लगता है। दुकान पर बंदर को शराब पीते देख लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों की भीड़ से बेफिक्र बंदर मजे से दुकान में बैठकर शराब पी रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंदर मंडला जिले के सिलगी स्थित दुकान में घुसा तो दुकानदार उसे चिप्स और बिस्किट खाने के लिए दिए। मगर कुछ देर बाद बंद पूरी दुकान में घुमकर बोतल देखने लगे। इसके बाद बंदर अपनी पसंद की एक बोतल उठाई। फिर मुंह से उसकी सील तोड़ी और गटकने लगा। दुकान के लोगों ने बंदर को रोकने की कोशिश की भी कि लेकिन वह नहीं माना और काटने के लिए लपका था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने बंदर को दुकान से पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया। अब मजे लेकर लोग सोशल मीडिया पर बंदर का वीडियो शेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों से बंदरों के ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ दिन पहले भीमताल से एक वीडियो वायरल हुआ था, यहां शराब पीने के बाद बंदर ने खूब हंगामा किया था। एमपी में कई जगहों पर रहवासी इलाकों में घुसकर बंदर आतंक मचाते रहते हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kkZZYd
via IFTTT