Top Story

कांग्रेस को भावनाओं की पहचान नहीं, महाराज मेरे पिता और भगवान, जिसे जो कहना है कहे, वायरल तस्वीर पर इमरती देवी

ग्वालियर पूर्व मंत्री इमरती देवी (Former Minister Imarti Devi News) की एक तस्वीर को लेकर कांग्रेस नेता उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ये तस्वीर नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के मंत्री बनने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी उन्हें दिल्ली में बधाई देने गई थीं। मुलाकात के दौरान इमरती देवी भावुक हो गईं। इस दौरान महाराज ने उन गले लगा लिया। इमरती देवी ने तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। इसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। ट्रोलर के निशाने पर आने के बाद इमरती देवी ने उस तस्वीर को सोशल मीडिया से हटा दिया था। बुधवार को उन्होंने वायरल तस्वीर पर कांग्रेस को घेरा है। इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस के जो लोग फोटो को लेकर आलोचना कर रहे हैं, उन्हें भावनाओं की पहचान नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराज मंत्री बने तो हमारे मन में उनके प्रति सम्मान की भावना थी। इस दौरान महाराज ने मेरे सिर पर हाथ रख गले से लगा लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लेकर बीजेपी में आने के बाद भी महाराज का सम्मान करती हूं क्योंकि महाराज मेरे लिए भगवान के समान एक पिता के समान हैं। इमरती देवी ने कहा कि ऐसे में जिसको जो कहना है कहे, मुझे कोई परवाह नहीं है। दरअसल, इमरती देवी ज्योतिरादित सिंधिया की कट्टर समर्थक हैं। कांग्रेस के शासनकाल में इमरती ने कहा था कि महाराज कहेंगे तो मैं कुएं में कूद जाऊंगी। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कमलनाथ की सरकार में मंत्री पद त्याग इमरती देवी भी बीजेपी में आ गई थीं। बीजेपी में भी इमरती देवी मंत्री बनी थीं लेकिन उपचुनाव में हार हो गई।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ehrjmA
via IFTTT