Top Story

रेलवे ट्रैक पर पांच का सिक्का रखते ही रेड हो गया सिग्नल, ट्रेन लूट की घटना का पुलिस ने कराया रीक्रीएशन

इंदौर करीब 15 दिन पहले आधी रात को एक्सप्रेस ट्रेन (Indore GRP Recreated Train Loot) में चोरी और लूट करने वाले गिरोह का इंदौर जीआरपी ने पर्दाफाश किया था। पुलिस ने चार लोगों को हरियाणा पुलिस की मदद से पकड़ा था। आरोपी गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की लंबी दूरी ट्रेनों में लूट करते थे। इनके पास से आधा किलो सोना और लूट का अन्य सामान मिला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पांच (Train Loot From Five Coin) के सिक्के की मदद से ट्रेन को रोककर वारदात करते थे। रेलवे ट्रैक पर सिक्का रखकर सिग्नल रेड करके लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने के बाद इंदौर पुलिस ने आरोपियों से घटना का रिक्रिएशन कराया। आरोपियों की ट्रेन रोकने की तकनीक को देखकर अफसर भी दंग रह गए। पुलिस और रेलवे के तकनीकी अफसर बदमाशों को मक्सी स्थित ट्रैक पर ले गए और इसका वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने जैसे ही पटरी पर पांच का सिक्का रखा, सिग्नल रेड हो गया। इसी तरह ट्रेन रोककर आरोपी 15 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इंदौर जीआरपी पुलिस के अनुसार आरोपी लंबी दूरी और दक्षिण भारत की ओर चलने वाली ट्रेनों को ही निशाना बनाते थे। हर रेलवे क्रॉसिंग पर रेल के पटरी पर सिक्का डालने से सिग्नल RED हो जाता है। हाईवे के समीप जहां रेलवे क्रॉसिंग पर गार्ड या कर्मचारी नहीं होता। बदमाश वहां ट्रेन आने से पहले पहुंच जाते थे। इसके बाद सिग्नल रेड कर गाड़ी में चढ़ जाते थे। जब तक सिग्नल ग्रीन होता, उससे पहले वारदात कर भाग जाते थे। खाका के अनुसार, आरोपी राहुल वाल्मीकि, सोनी वाल्मीकि, छोटू उर्फ सुखबीर और दीपक हैं। इनका एक साथी फरार है। वहीं, आरोपी राहुल ने पूछताछ में बताया की उसके पिता रेलवे में गगमैन हैं। उनके साथ पटरियों पर जाते वक्त यह तरीका सिखा था। हर स्टेशन के पहले ट्रैक पर एक सर्किट होता है, जिसे ट्रैक सर्किट कहते हैं। जब ट्रेन पटरी से गुजरती है, तो अपने आप स्टेशन पर लगा सिग्नल ग्रीन हो जाता है। उसने पुलिस को बताया कि जब सर्किट में फॉल्ट होगा, तो यह सिग्नल रेड हो जाएगा। गैंग के साथी ने अपने पिता से क्रॉसिंग पाइंट में सिक्का रख कर रेड सिग्नल करना सीखा। रेल एसपी किरण लता केतकर ने बताया कि आरोपियों ने चार राज्यों में वारदात को अंजाम दिया है। ट्रेन की पटरी पर सिक्का रखकर ये लोग लूट की घटना को अंजाम देते थे। पांच लोग इस गैंग में शामिल हैं। चार को गिरफ्तार किया गया है। लूट के दौरान एक व्यक्ति गेट पर पहरा देता था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/36IgW6T
via IFTTT