Top Story

एमपी के भिंड में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूबे, मौत

भिंड मेहगांव इलाके की इमलिया गांव में तालाब () में नहाने उतरे दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के कुछ बच्चे गांव के बाहर बने तालाब में नहाने के लिए उतर गए थे। इनमें से दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला। पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी खोदने की वजह से एक गहरा गड्ढा बन गया था और इसी में बारिश का पानी भर जाने की वजह से यह तालाब में तब्दील हो गया था। दरअसल, गुरुवार की दोपहर को मेहगांव इलाके के इमलिया गांव के कुछ बच्चे नहाने के लिए गांव के बाहर बने एक तालाब में चले गए। गांव में कुछ दिन पहले सड़क निर्माण का कार्य हुआ था। इस वजह से गांव के बाहर के एक गड्ढे में से मिट्टी का उत्खनन किया गया था। मिट्टी का उत्खनन होने की वजह से छोटे से गड्ढे ने बड़ा रूप ले लिया और बारिश की वजह से इसमें पानी जमा हो गया। इस वजह से यह गड्ढा एक तालाब के रूप में तब्दील हो गया। इसी तालाब के पानी में नहाने के लिए गुरुवार की दोपहर को गांव के कुछ बच्चे चले गए। इन बच्चों में से 12 साल का अंकुश और 13 साल का अभिषेक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। तालाब में नहा रहे दूसरे बच्चों ने गांव में पहुंचकर इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण दौड़े-दौड़े तालाब पर पहुंचे और पानी में कूदकर दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद मेहगांव थाना पुलिस को सूचना दी गई। मेहगांव थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को मेहगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही इस मामले में मर्ग भी कायम कर लिया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2VY8tdF
via IFTTT