Top Story

एमपी में महिला पत्रकार के घर से पिस्टल और कारतूस बरामद, शराब की बोतलें और कई विभागों की सील भी मिलीं

भिंड एमपी के भिंड (Bhind Police News) जिले के यदुनाथ नगर में पुलिस ने एक महिला पत्रकार (Raid On Woman Journalist House) के घर पर छापा मारकर कारतूस, पिस्टल और शराब की बोतलों समेत सरकारी अधिकारियों की कई सील बरामद की हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई अवैध हथियार बेचने की सूचना पर की है। भिंड डीएसपी पूनम थापा को मुखबिर के जरिए एक लिखित शिकायत मिली थी कि यदुनाथ नगर में रहने वाली एक महिला पत्रकार हथियार बेचने का काम करती है। इसी सूचना पर शनिवार को डीएसपी पूनम थापा ने महिला पत्रकार सुमन भदौरिया के घर पर छापा मारा। छापे के दौरान महिला पत्रकार सुमन भदौरिया के घर से पुलिस को एक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस समेत शराब की बोतलें मिली हैं। इसके अलावा घर में से एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की कई सील भी बरामद हुई हैं। इसके साथ-साथ कई स्कूल के प्रिंसिपल की सील भी यहां से पुलिस को मिली है। डीएसपी पूनम थापा का कहना है कि सुमन भदौरिया के घर से कई संस्थाओं के आईडी कार्ड भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह सील सुमन भदौरिया ने कहां से बनवाई है। छापेमारी के दौरान सुमन पुलिस को घर में एक पेटी छूने से मना कर रही थी। आरोपी महिला पत्रकार का कहना था कि इस मत छूना इसमें पूजा के सामान हैं। पुलिस ने जब उस पेटी को खोला तो उसी में से पिस्टल और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने अब पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह पता लगा रही है कि ये हथियार कहां से आए हैं। इसके अलावे अधिकारियों की सील और मुहर का यह क्या इस्तेमाल करती थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2UUvei4
via IFTTT