Top Story

दानिश सिद्दीकीः किसी न किसी को कुछ चिंता पत्रकार-कौम की करनी होगी

मीडिया शिक्षण संस्थानों में पत्रकारिता से जुड़े खतरों के बारे में प्रायः नहीं पढ़ाया जाता। वहां नए पत्रकारों की पीढ़ी जिन खतरों के बारे में थोड़ी-बहुत समझ बना पाती है, वह नौकरी बचाने के उपायों तक सीमित रहती है। हालांकि यह स्किल कोरोना काल में उन पत्रकारों के काम जरूर आई होगी, जो छंटनी के तमाम दबावों के बीच अपनी रोजी-रोटी बचाने में कामयाब हुए हैं। इससे इतर पत्रकारों के लिए जो वास्तविक खतरे हैं, उनका अहसास रॉयटर्स के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष में हुई मौत से होता है।

from https://ift.tt/3iCWnyv https://ift.tt/2EvLuLS