जमीन के पैसे ले लिए लेकिन रजिस्ट्री करने से पहले ही हो गया फरार, इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी भूमाफिया
इंदौर इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे भूमाफिया जयेंद्र बम को गिफ्तार कर लिया है। जयेंद्र पर सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। फरार भूमाफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की थी। खजराना पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयेंद्र बम को पलासिया क्षेत्र में देखा गया है। खजराना थाना के प्रभारी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी। टीम ने तत्काल दबिश देकर जयेंद्र बम को गिरफ्तार कर लिया। जागृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के अध्यक्ष पद पर रहते हुए जयेंद्र बम ने सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। अहमदनगर वेलफेयर सोसाइटी व अन्य साथियों के साथ मिलकर जयेंद्र ने लोगों से से धोखाधड़ी कर पैसे लिए थे। उसने जागृति गृह निर्माण संस्था के प्लॉटों के बदले खरीदारों से 2 से 3 गुना ले ली, लेकिन जमीन नहीं दी। पैसे लेकर वह फरार हो गया था। जयेंद्र पर अवैध तरीके से प्लॉट्स की खरीद-बिक्री का आरोप भी है। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी भूमाफिया से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3f6A5Ec
via IFTTT