पेगासस मामले में विपक्षी दलों की बैठक, खड़गे बोले- पीएम मोदी की मौजूदगी में हो चर्चा
नई दिल्ली पेगासस जासूसी मामले पर संसद के मॉनसून सत्र में जारी गतिरोध के बीच प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं ने सोमवार बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पेगासस मामले पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया और कहा कि प्रश्नकाल, शून्यकाल और दूसरे कामकाज को निलंबित किया जाना चाहिए और इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री की मौजूदगी में चर्चा होनी चाहिए। खड़गे के चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता और कुछ अन्य नेता मौजूद थे। विपक्षी नेताओं की बैठक के संदर्भ में खड़गे ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार संसद को लगातार कमतर और बाधित करने में लगी हुई है, ऐसे में भारत की प्रगतिशील पार्टियों ने इसकी रणनीति बनाने के लिए बैठक की कि जन की बात को कैसे प्रभावी ढंग से उठाना है। उन्होंने कहा, चाहे सरकार जितनी भी हमारी आवाज दबा ले, हम लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
from https://ift.tt/3x4VvI5 https://ift.tt/2EvLuLS