एमपी के मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, माफिया के घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
मंदसौर एमपी में एक बार फिर से जहरीली शराब (Three Death Due To Poisonous Liquor) ने कहर बरपाया है। मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना जिले के खखराई गांव की है। तीन मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद प्रशासन ने शराब माफिया का घर तोड़ दिया है। इस मुद्दे पर राजनीति भी गरम हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों ने शनिवार की रात शराब पी थी। रविवार को शराब पीने वाले लोगों की मौत हुई है। इस घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी, गांव में स्थित शराब माफिया पिंटू सिंह का घर जमींदोज कर दिया। इसके साथ ही आबकारी विभाग के एसआई नरेंद्र डामोर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ पिपलिया मंडी डीआई को भी लाइन अटैच कर दिया गया है। प्रशासन ने घटना की खबर मिलते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दरअसल, बीते एक साल के अंदर एमपी में जहरीली शराब के तीन मामले सामने आए हैं। उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना और भिंड में 40 लोगों की मौत हुई थी। अब मंदसौर में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। हालांकि सरकार पूर्व की घटनाओं को लेकर यह निर्देश देती रही है कि शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाए। कमलनाथ ने शिवराज को घेरा पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन, मुरैना, भिंड और ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर जिले के खखराई गांव में जहरीली शराब से तीन से लोगों की मौत और कुछ की हालत गंभीर होने की खबर सामने आई है। प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति? उन्होंने कहा कि पता नहीं शिवराज सरकार में माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे? प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद। वहीं, घटना पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि खखराई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने कलेक्टर और एसपी से इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा की है और जांच कर तत्काल दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। मैं हताहतों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। इस मामले में आबकारी एएसआई नरेंद्र डामोर को निलंबित किया गया है और आगे की कार्रवाई लगातार जारी है। इस घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3j3bqll
via IFTTT